अवैध खनन में 18 वाहन जब्त, दो युवक भी हिरासत में
गया/मानपुर: खनन माफियाओं द्वारा सरकारी राजस्व की चोरी करने के मामले में राज्य सरकार के सख्त रवैये से जिले के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की नींद उड़ गयी है. शुक्रवार की शाम डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने मानपुर के गेरे व मानपुर-बाइपास, खिजरसराय-बाइपास व किरानी घाट इलाके में अवैध रूप से […]
गया/मानपुर: खनन माफियाओं द्वारा सरकारी राजस्व की चोरी करने के मामले में राज्य सरकार के सख्त रवैये से जिले के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की नींद उड़ गयी है.
शुक्रवार की शाम डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने मानपुर के गेरे व मानपुर-बाइपास, खिजरसराय-बाइपास व किरानी घाट इलाके में अवैध रूप से खनन कार्य में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान दो जेसीबी, नौ डंपर, एक ट्रक, एक पोकलेन व पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. इन वाहनों पर पत्थर व बालू लदे थ. साथ ही, दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. डीएम व एसएसपी की कार्रवाई से संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया.
डीएम ने बताया कि राजगीर से लौटते समय मानपुर के गेरे व मानपुर-बाइपास, खिजरसराय-बाइपास व किरानी घाट इलाकों में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस दौरान खिजरसराय बाइपास से अवैध रूप से गिट्टी लदे सात ओवरलोडेड डंपरों को पकड़ा गया. इन वाहनों को खिजरसराय थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है.
मानपुर के गेरे में छापेमारी के दौरान अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी, दो डंपर व एक ट्रक को पकड़ा गया. मानपुर-बाइपास पुल के पास अवैध खनन में लिप्त एक पोकलेन को पकड़ा गया. सभी वाहनों को बुनियादगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. डीएम ने बताया कि किरानी घाट के समीप की गयी छापेमारी में अवैध खनन में लिप्त पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया.
इस दौरान दो लोगों को भी पकड़ा गया. इन वाहनों को मुफस्सिल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि अवैध खनन में शामिल लोगों की पहचान कर एक-एक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया है. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा, जिला खनन पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता निशांत कुमार,खिजरसराय थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व बुनियादगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. डीटीओ सुरेंद्र झा ने बताया कि गुरुवार को सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में 52 ट्रकों को हाइवे से पकड़ा गया था. शुक्रवार को अवैध खनन से जुड़े 18 वाहन डीएम व एसएसपी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गये.