11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ व डीएसपी के कंधों पर पैक्स चुनाव

गया:स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न कराने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय में एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. डीएम ने सभी एसडीओ व डीएसपी से कहा कि पैक्स चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. […]

गया:स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न कराने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय में एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. डीएम ने सभी एसडीओ व डीएसपी से कहा कि पैक्स चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए कमर कस लें. शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदाता अपने-अपने मतों का प्रयोग करें, इस बाबत कारगर कदम उठायें. इस चुनाव में पूरी जिम्मेवारी एसडीओ व डीएसपी पर होगी. डीएम ने कहा कि पैक्स चुनाव में स्थानीय लोग ही शामिल होते हैं. चुनावी मैदान में उतरनेवाले व मतदाता दोनों एक ही पंचायत के रहनेवाले होते हैं. इस कारण चुनाव में आपसी मनमुटाव होने की संभावना बनी रहती है. पैक्स चुनाव सबसे अधिक संवेदनशील है. इसे गंभीरता से लें. डीएम ने एसडीओ व डीएसपी को निर्देश दिया कि दोनों अधिकारी आपस में समन्वय बना कर अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर योजना बना लें. स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कैसे संपन्न होगा, इस बिंदु पर दोनों अधिकारी आपस में गहन विचार-विमर्श कर लें. थाना व पंचायत स्तर पर बैठक करें, ताकि स्थानीय मुद्दों का खुलासा हो सके. डीएम ने संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया, ताकि वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा सकें.

चौराहों पर बैरियर लगाने का निर्देश

डीएम ने एसएसपी को निर्देश दिया कि सभी चौराहों पर बैरियर की व्यवस्था की जाये और पुलिस चेकिंग लगातार किया जाये. हर इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ा दी जाये. किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर उसे गंभीरता से लिया और संबंधित बिंदुओं की जांच कर ठोस कार्रवाई की जाये. किसी मामले में टाल-मटोल की नीति नहीं अपनायी जाये. डीएम ने आपराधिक चरित्र वाले व्यक्तियों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) की धाराओं के तहत कार्रवाई कर संबंधित प्रस्ताव जल्द ही भेजने का निर्देश दिया. डीएम ने अधिकारियों को बताया कि हर मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती ही जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें