फतेहपुर. फतेहपुर पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में महुआ शराब समेत 10 बाइकों को जब्त किया. वहीं इस मामले में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि कलका स्थान से तीन बाइक समेत 450 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. वहीं गुरपा थाना क्षेत्र के दुंदु निवासी गोरे लाल कुमार व पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर वंशी नाला के पास पुलिस दल को देखकर शराब धंधेबाजों ने बाइक छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने सात बाइकों समेत 1050 लीटर शराब जब्त की. इन मामलों में दारोगा के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है