भुवनेश्वर में खेलेंगे एमयू के खिलाड़ी

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं (खिलाड़ी) पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसके लिए वॉलीबॉल (महिला, पुरुष), कबड्डी (महिला), शतरंज(महिला, पुरुष) व टेबुल टेनिस (महिला, पुरुष) के टीमों का चयन कर लिया गया है. आगामी 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर (ओडिशा) में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 3:37 AM

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं (खिलाड़ी) पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसके लिए वॉलीबॉल (महिला, पुरुष), कबड्डी (महिला), शतरंज(महिला, पुरुष) व टेबुल टेनिस (महिला, पुरुष) के टीमों का चयन कर लिया गया है. आगामी 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अन्य विश्वविद्यालयों की टीमों के साथ मैच खेलेंगे.

एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि सात कोच व टीम मैनेजर के साथ 54 सदस्यीय दल भुवनेश्वर जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त खेलों के लिए एमयू के पीजी विभाग, गया कॉलेज गया, एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी, आरआरएस कॉलेज मोकामा, एएनएस कॉलेज बाढ़, नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ, आरएलएसवाइ कॉलेज औरंगाबाद व बख्तियारपुर, एसएमडी कॉलेज पुनपुन, कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना, टीपीएस कॉलेज पटना व एसएस कॉलेज जहानाबाद के छात्र-छात्राओं की टीम बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल व कबड्डी (महिला) टीम का मैनेजर एएनएस कॉलेज बाढ़ के सुरेंद्र कुमार सिंह को, शतरंज व टेबुल टेनिस (महिला, पुरुष) टीम का मैनेजर एसजीजीएस कॉलेज पटना सिटी के मनोरंजन कुमार यादव को व वॉलीबॉल (पुरुष) टीम का मैनेजर एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी के नवल किशोर प्रसाद को बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि एमयू के खेलकूद शाखा द्वारा टीम मैनेजरों को अधिकृत कर रवाना कर दिया गया है. सभी टीम मैनेजर अपनी सुविधानुसार खिलाडि़यों के साथ भुवनेश्वर पहुंच कर प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version