ठेका तो है, पर वसूली नहीं

गया : नगर निगम ने जिला स्कूल के पूर्वी गेट के सामनेवाले स्थान को ऑटो स्टैंड घोषित कर रखा है. हर साल इस ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती भी होती है, लेकिन निगम यहां पर ऑटो खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करा सका है. नतीजतन ठेकेदार की परेशानी बढ़ गयी है. ठेकेदार को लागत वसूलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 3:38 AM

गया : नगर निगम ने जिला स्कूल के पूर्वी गेट के सामनेवाले स्थान को ऑटो स्टैंड घोषित कर रखा है. हर साल इस ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती भी होती है, लेकिन निगम यहां पर ऑटो खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करा सका है. नतीजतन ठेकेदार की परेशानी बढ़ गयी है.

ठेकेदार को लागत वसूलने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

ठेकेदार अनिल सिंह ने नगर आयुक्त के नाम जारी ज्ञापन में अपनी परेशानी बतायी है. उन्होंने बताया कि नगर निगम से वर्ष 2014-15 के लिए उक्त ऑटो स्टैंड का ठेका उन्हें मिला है. इसके लिए उन्होंने निगम में चार लाख 92 हजार रुपये जमा कराये थे, लेकिन पूर्वी गेट पर एक भी ऑटो नहीं लगता है. सभी ऑटो जिला स्कूल के पश्चिमी गेट पर लगाये जाते हैं. श्री सिंह के अनुसार इन सब के पीछे कुछ माफिया किस्म के लोगों की संलिप्तता है. वे लोग सभी ऑटो को पश्चिमी गेट पर लगवा कर वसूली करते हैं. इनकी वजह से लागत वसूलना भी मुश्किल हो रहा है.

* आम लोग भी परेशान

पश्चिमी गेट पर ऑटो लगाये जाने से आम लोगों को भी काफी परेशानी होती है. यह रोड अक्सर जाम होता है. समाहरणालय से लेकर राजेंद्र आश्रम तक ऑटो कतार में लगे होते हैं. कई बार तो सवारियों को बिठाने के लिए ऑटोचालकों द्वारा जहां-तहां गाडि़यां खड़ी कर दी जाती हैं. इस दौरान राहगीरों के साथ बहस भी हो जाती है. गौरतलब है कि इसी रोड में जिला स्कूल व एक अन्य सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार भी इसी ओर है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बावजूद जिला प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version