दिखेगा इटली का एक महल

गया : इस बार के दुर्गा पूजा में शहर के गोल बगीचा मुहल्ले के देवी स्थान के पास सत्यकाम क्लब द्वारा मां दुर्गा का दरबार इटली के महल से सजाया जायेगा. इस महल को रंग-बिरंगी लाइटों व अन्य सजावट के सामान से आकर्षक बनाया जायेगा. सत्यकाम क्लब दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 3:40 AM

गया : इस बार के दुर्गा पूजा में शहर के गोल बगीचा मुहल्ले के देवी स्थान के पास सत्यकाम क्लब द्वारा मां दुर्गा का दरबार इटली के महल से सजाया जायेगा. इस महल को रंग-बिरंगी लाइटों व अन्य सजावट के सामान से आकर्षक बनाया जायेगा.

सत्यकाम क्लब दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से कर रहा है. मूर्तिकार दिन-रात कर मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाने में जुटे हैं. इस बार क्लब द्वारा पूजा पंडाल को इटली के एक महल के रूप में बनाया जायेगा. सत्यकाम क्लब के सदस्य संतोष कुमार सिंह, दीपू कुमार व गौतम रजक आदि सदस्यों ने बताया कि इस बार क्लब के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस बार क्लब पंडाल के जरिये गयावासियों को इटली का महल दिखायेगा. एक महीने पहले इंटरनेट से इटली के एक महल की प्रतिलिपि निकाल कर कोलकाता से आये कारीगर आदित्य कुमार व उनकी टीम को पूजा पंडाल बनाने के लिए दिया गया है.

पूजा पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है. पंडाल पर पांच लाख खर्च होंगे. पंडाल का निर्माण कोलकाता के कारीगर आदित्य कुमार कर रहे है. पंडाल को प्लाइ, थर्माकोल, कपड़े व पेंट की सहायता से तैयार किया जायेगा. इससे तैयार करने में एक माह लग जाता है. इस बार सत्यकाम क्लब गयावासियों को इटली का एक महल दिखायेगा.

Next Article

Exit mobile version