नारायणनगर में छात्रा से गैंगरेप
मानपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नारायणनगर मुहल्ले में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ गुरुवार की रात तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. इस दौरान छात्र बेहोश हो गयी. शुक्रवार की सुबह जब छात्र का होश आया, तो उसने पूरी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने थाना पहुंच कर […]
मानपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नारायणनगर मुहल्ले में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ गुरुवार की रात तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. इस दौरान छात्र बेहोश हो गयी.
शुक्रवार की सुबह जब छात्र का होश आया, तो उसने पूरी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराया व तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में कर रही है. इधर, पुलिस ने छात्र को मेडिकल जांच के लिए प्रभावती अस्पताल भेज दिया गया है.
छात्रा खिजरसराय थाने के जमुआवां गांव की रहनेवाली है. उसके पिता गांव में ही दुकान चलाते हैं. छात्रा अपनी मां व भाई के साथ नारायण नगर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई कर रही थी. घटना को अंजाम देनेवाला सभी एक साथ कोचिंग में पढ़ते हैं. वजीरगंज कैंप के डीएसपी एमके आनंद ने बताया कि घटना में संलिप्त सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पीड़िता से पूछताछ कर ली गयी है.