घाट पर बह रहा गंदा पानी
पितामहेश्वर घाट व उत्तर मानस तालाब की स्थिति बेहद खराब गया : पितामहेश्वर घाट और उत्तर मानस तालाब की स्थिति बेहद खराब है. पूरे इलाके में गंदगी फैली है. नवरात्र के बाद इसी तालाब में कलश विसजर्न किया जाता है, लेकिन इसके बाद अब तक तालाब की सफाई नहीं करायी गयी. कई दिनों से तालाब […]
पितामहेश्वर घाट व उत्तर मानस तालाब की स्थिति बेहद खराब
गया : पितामहेश्वर घाट और उत्तर मानस तालाब की स्थिति बेहद खराब है. पूरे इलाके में गंदगी फैली है. नवरात्र के बाद इसी तालाब में कलश विसजर्न किया जाता है, लेकिन इसके बाद अब तक तालाब की सफाई नहीं करायी गयी. कई दिनों से तालाब में पूजा सामग्री पड़ी हैं. इससे पानी से बदबू निकलने लगी है. तालाब सटे शीतला मंदिर में रोज श्रद्धालु पूजा-पाठ करने आते हैं. बदबू के कारण लोग परेशान हैं. उधर, पितामहेश्वर घाट पर भी यही स्थिति है. घाट पर नाले के पानी व दूर-दूर तक कूड़ा-कचरा नजर आ रहा है. आसपास के इलाके से भी यहां पर कचरा फेंकने से गंदगी बढ़ गयी है. यहां की स्थिति बता रही है कि पिछले कई महीनों से घाट की साफ-सफाई नहीं हुई है.
स्थानीय स्तर पर भी फैलायी जा रही गंदगी : कुव्यवस्था के लिए सिर्फ नगर निगम प्रशासन को दोष देना ही उचित नहीं होगा, क्योंकि पितामहेश्वर घाट पर गंदगी फैलाने में आसपास के लोग भी पीछे नहीं हैं. घर का कूड़ा-कचरा तो फेंक ही रहे हैं, नाले का पानी व गाय का गोबर भी घाट पर ही गिराया जा रहा है. नदी से सटे एक मकान से घाट की ओर नाली का पाइप निकाला गया है. इसी पाइप से घर का गंदा पानी व गाय का गोबर गिराया जा रहा है. वह भी ठीक उसी स्थान पर जहां पर जिला प्रशासन ने लोगों के बैठने के लिए बेंच बनवाया है.इसके अलावा घाट पर कई स्थानों पर फेंकी गयीं शराब की बोतलें असामाजिक तत्वों की मौजूदगी का भी प्रमाण है.