गया : बिहार के गया जिले में आज माओवादियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कांस्टेबल घायल हो गया. बल के उपमहानिरीक्षक चिरंजीव कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ ने छतरबंदा जंगल के टोकना और मंग्रामा गांवों में तलाशी अभियान शुरु किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी.
कुमार ने बताया कि टोकना गांव में सीआरपीएफ जवानों और माओवादियों के बीच सौ गोलियां चली और फिर माओवादी घने जंगल में चले गए. मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के कांस्टेबल रविशंकर को गोली लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.