बात नहीं बनी, तो बना दिया चोर !
गया : सिविल लाइंस थाने के रामसागर तालाब-सेवादल रोड में रहनेवाली विधवा नीलम देवी ने सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नीहार भूषण को आवेदन देकर उनके बेटे मनीष कुमार को चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत की है. नीलम ने इंस्पेक्टर को बताया है कि उनके पति की मौत हो चुकी है. उनके […]
गया : सिविल लाइंस थाने के रामसागर तालाब-सेवादल रोड में रहनेवाली विधवा नीलम देवी ने सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नीहार भूषण को आवेदन देकर उनके बेटे मनीष कुमार को चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत की है.
नीलम ने इंस्पेक्टर को बताया है कि उनके पति की मौत हो चुकी है. उनके पड़ोसी रामबालक सिंह उनके खपरैल मकान को कब्जा करने की कोशिश में कई वर्षो से लगे हैं. वह लंबे समय से उनके परिवार को तंग कर रहे हैं. उनकी हर कोशिश बेकार गयी, तो उन्होंने रविवार की रात उनके बेटे मनीष को अपने घर बुलाया और रस्सी से बांध कर जम कर पिटाई की.
सोमवार की सुबह उसे चोर बता कर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले पर इंस्पेक्टर ने वरीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मनीष का नहीं है आपराधिक इतिहास : अपनी बेटी व अन्य परिजनों के साथ विधवा सोमवार की देर शाम तक थाने में बैठी रही. लेकिन, जब उनके बेटे मनीष को जेल भेज दिया गया, तो वह छाती पीट कर रह गयी. विधवा ने बताया कि मनीष ड्राइवर है और भारत सेवाश्रम संघ के परिसर में स्थित मध्य विद्यालय में पोस्टेड एक शिक्षिका की गाड़ी चला कर परिवार का भरण पोषण करता है.
मनीष का कभी भी आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. इसके बावजूद पुलिस पदाधिकारियों ने उनकी बातें नहीं सुनीं और एकतरफा कार्रवाई करते हुए उनके बेटे को जेल भेज दिया. विधवा ने बताया कि मनीष अबतक जहां-जहां गाड़ी चला चुका है, उन मालिकों से भी पूछताछ कर मनीष के व्यवहार के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.
मंगलवार को मामले की होगी जांच : एसएसपी व सिटी एसपी, विधवा के बेटे मनीष को चोरी के आरोप में जेल भेजने के मामले को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एपी राकेश कुमार ने गंभीरता से लिया है.
एसएसपी व सिटी एसपी ने बताया कि मंगलवार को ही इसकी जांच करायी जायेगी. मनीष अगर निदरेष है, तो उसके साथ न्याय होगा. किसी भी सूरत में निदरेष के साथ अन्याय नहीं होगा. अगर विधवा के मकान पर कब्जा करने की कोशिश का मामला है, तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.