गया: आठ सूत्री मांगों को लेकर भारतीय रसोइया संघ ने गुरुवार को याचना रैली निकाली. याचना रैली गांधी मैदान से होकर समाहरणालय पहुंची.
यहां संघ के सदस्यों ने डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. संघ के नेताओं ने कहा कि रसोइयों की हालत बेहद दयनीय है, वेतनमान नहीं बढ़ाये जाने से उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब है.
आठ सूत्री मांगों में मानदेय चार हजार रुपये करने, 12 माह के लंबित मानदेय का भुगतान करने, बैंक के माध्यम से मानदेय का भुगतान करने, रसोइया की सेवा स्थायी करने, विद्यालय में रसोइया को भोजन करने का अधिकार देने व रसोइया का सामूहिक बीमा करने आदि शामिल थे.