17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगस्टर गुड्डू मियां गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार

गया: दीपावली के मौके पर गया शहर में लूटपाट, डकैती व हत्या करने की झारखंड के कोडरमा-तिलैया के गैंगस्टर गुड्डू मियां गिरोह की मंशा पर जिला पुलिस ने पानी फेर दिया है. एसएसपी कार्यालय के टेक्नीकल सेल के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार की रात बुनियादगंज व डेल्हा इलाके में छापेमारी कर गिरोह के पांच अपराधियों […]

गया: दीपावली के मौके पर गया शहर में लूटपाट, डकैती व हत्या करने की झारखंड के कोडरमा-तिलैया के गैंगस्टर गुड्डू मियां गिरोह की मंशा पर जिला पुलिस ने पानी फेर दिया है. एसएसपी कार्यालय के टेक्नीकल सेल के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार की रात बुनियादगंज व डेल्हा इलाके में छापेमारी कर गिरोह के पांच अपराधियों को पकड़ा. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों ने दो राइफल, एक कट्टा व 14 गोलियां बरामद कीं.

सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों की पहचान कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गोमो-माइकानेट के रहनेवाले राजू शेख उर्फ टारजन, गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला स्थान-भुसंडी मोड़ के रहनेवाले आशीष कुमार उर्फ आशु, डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा-संजय नगर के शंकर कांदू, टिकारी के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के फतेहपुर के रहनेवाले राजेश कुमार उर्फ पंडा एवं बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर के जितेंद्र पासवान उर्फ जीतू के रूप में हुई है. गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ की जा रही है. उनकी निशानदेही पर शहर के सीमावर्ती इलाकों में देर रात तक छापेमारी जारी है. संभावना है कि कुछ और अपराधी पकड़े जा सकते हैं.

शहर में बड़ी घटना टली : सिटी एसपी ने बताया कि दीपावली के दौरान गया शहर व उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में लूटपाट को अंजाम देने के लिए तिलैया के गैंगस्टर गुड्डू मियां गिरोह के कुछ सदस्यों के गया शहर में घुसने की जानकारी मिली. इस सूचना पर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने अपने टेक्नीकल सेल में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार, अमित कुमार मिश्र, विजेंद्र कुमार सिंह, नील कमल व चंद्रभानू समेत अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों को इस गिरोह के सदस्यों को वारदात करने से पहले रंगे हाथ पकड़ने की जिम्मेवारी दी गयी थी. सभी अपराधियों के पकड़े जाने पर शहर में एक बड़ा हादसा टल गया.

मोबाइल सर्विलांस से मिला सुराग : सिटी एसपी ने बताया कि तिलैया के गैंगस्टर गुड्डू मियां के भाई राजू शेख उर्फ टारजन सहित कुछ अन्य अपराधियों का मोबाइल फोन सर्विलांस पर रखे गये थे. इस दौरान राजू शेख के मोबाइल फोन का टावर लोकेशन गया शहर के आसपास बताने लगा. इसके बाद एसएसपी के टेक्नीकल सेल के पांचों सब इंस्पेक्टर वेश बदल कर उस पर निगरानी रखने लगे. अपराधियों की एक-एक कड़ी जोड़ते हुए गठित टीम ने डेल्हा व बुनियादगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया. सिटी एसपी ने बताया कि डेल्हा थाने के इंस्पेक्टर निखिल कुमार के नेतृत्व में डेल्हा इलाके, जबकि बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में मानपुर व अन्य इलाकों में नाकेबंदी कर छापेमारी की गयी.

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास : सिटी एसपी ने बताया कि पांचों लुटेरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इसके लिए कोडरमा जिले की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. गैंगस्टर गुड्डू मियां व उसके गिरोह के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा रही है. हालांकि, राजू शेख के पकड़े जाने के बाद अब गुड्डू मियां को पकड़ना भी आसान हो जायेगा. गिरफ्तार लुटेरे विभिन्न कांडों में जेल भी जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें