एइएस ने ली एक और बच्ची की जान
गया: मगध मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में छिटपुट एइएस के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. हालांकि, वर्तमान में अस्पताल में एइएस का एक भी मरीज भरती नहीं है. लेकिन, औरंगाबाद जिले के कासमा गांव निवासी चंदीप ठाकुर की चार वर्षीया बेटी संगीता कुमारी की एइएस से मौत की सूचना है. संगीता को अस्पताल में नौ […]
गया: मगध मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में छिटपुट एइएस के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. हालांकि, वर्तमान में अस्पताल में एइएस का एक भी मरीज भरती नहीं है. लेकिन, औरंगाबाद जिले के कासमा गांव निवासी चंदीप ठाकुर की चार वर्षीया बेटी संगीता कुमारी की एइएस से मौत की सूचना है.
संगीता को अस्पताल में नौ जून को भरती कराया गया था. इससे पूर्व गया जिले के मऊ बाजार निवासी नन्हक चौधरी के दो वर्षीय बेटे दिलीप कुमार व बेलागंज प्रखंड के अघाना गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी की चार वर्षीया बेटी रीता कुमारी की मौत हो चुकी है.
अस्पताल के शिशु रोग विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, 29 अप्रैल से अब तक इस बीमारी के आठ मरीज अस्पताल में आ चुके हैं. इनमें तीन की मौत हो चुकी है. तीन को अस्पताल से छुट्टी की जा चुकी है, तो दो बिना छुट्टी के ही फरार हो चुके हैं.