गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के काज पंचायत के टड़ई गांव में रहनेवाले सीएसपी संचालक संतोष कुमार के घर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन लुटेरे घुसे और उनकी पत्नी सहित सभी परिजनों को बंधक बना कर भीषण लूटपाट की. लुटेरों ने उनके घर से 16 हजार रुपये कैश, एक लैपटॉप, लाखों रुपये के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान लूट लिये. पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में ग्रामीण बैंक का सीएसपी भी चलता है. रात को आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी अचानक घर में घुसे, पहले महिला को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. इसके बाद आसानी से घर और सीएसपी में घुस कर पूरी तरह निर्भीक होकर लूटपाट की. इस घटना की जानकारी पाकर देर रात में ही गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस घटना को सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने गंभीरता से लिया और शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. देर रात में ही शेरघाटी एएसपी टड़ई गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से बातचीत की. साथ ही गया मुख्यालय से एफएसएल को बुलाया और लुटेरों के अंगुलियों के निशान उठाये. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने हथियारबंद अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी भी की, फिलहाल कोई सुराग नही मिला है. थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेकर छानबीन कर रही है उम्मीद है कि जल्द सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.
सिटी एसपी की मॉनीटरिंग में गठित हुई विशेष टीम
घटना को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया है और इसके खुलासे व इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को लेकर सिटी एसपी की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह, गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है