1600 लीटर स्पिरिट बरामद
आमस टॉल प्लाजा के पास से चालक गिरफ्तार
आमस टॉल प्लाजा के पास से चालक गिरफ्तार
आमस.
गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध इकाई अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी), पुलिस मुख्यालय पटना की विशेष टीम पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में आमस पुलिस के सहयोग से 16 सौ लीटर स्पिरिट बरामद करने में सफल हुई है. आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि बुधवार की रात आमस थाना क्षेत्र में टॉल प्लाजा के समीप से सफेद रंग के टाटा 407 पिकअप वाहन से स्पिरिट को बरामद किया गया है. स्पिरिट सब्जी फल के खाली कैरेट के नीचे गैलन में छुपा कर रखी गयी थी. कुल चालीस गैलन में 1600 लीटर स्पिरिट बरामद हुई है. वाहन भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चालक बाराचट्टी के सरवां बाजार बजरकर निवासी सफदर कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बरामद स्पिरिट की कीमत बिहार में लगभग 7-8 लाख रुपये बतायी जाती है. बताया जाता है कि स्पिरिट को शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. एसएचओ ने बताया कि स्पिरिट लोड वाहन झारखंड के बरही से औरंगाबाद के मदनपुर जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है