टिकट चेकिंग अभियान में 1600 यात्री धराये

गया न्यूज : जुर्माने के रूप में लगभग नौ लाख रुपये का राजस्व प्राप्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:54 PM
an image

गया न्यूज : जुर्माने के रूप में लगभग नौ लाख रुपये का राजस्व प्राप्त

गया़

सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को गया रेलवे स्टेशन सहित कई रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग मेगा ड्राइव चलाया गया. इस दौरान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ व जपला स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 1600 लोगों को पकड़ा गया. इन लोगों से नौ लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. रेलवे अधिकारियों की टीम ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन शाहिद अन्य रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ ट्रेनों के स्लीपर वह ऐसी बगियन में भी यात्रियों का टिकट जांच की गयी. जांच के दौरान कई लोगों को पकड़ा गया है. रेलवे अधिकारियों की टीम ने बताया कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे. सभी से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version