फोटो खरीदारों से रात नौ बजे तक जाम रहे कई इलाके गाड़ी छोड़ पैदल खरीदारी करने निकले लोग संवाददाता, गया धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में निकले लोगों के कारण मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे से रात नौ बजे तक पूरा शहर जाम की चपेट में रहा. आलम यह था कि सड़कों पर गाडि़यां एक-एक फुट नहीं, बल्कि एक-एक इंच बढ़ रही थीं. शहर के स्टेशन रोड, बाटा मोड़, टिकारी रोड, राय काशीनाथ मोड़, केदारनाथ मार्केट, रमना रोड, जीबी रोड, चौक, गोल पत्थर, कोयरीबाड़ी व चांदचौरा आदि इलाकों में जाम के कारण वाहन रेंग रहे थे. उधर, जाम की सूचना मिलने पर शहर के विभिन्न मुहल्लों से सैकड़ों लोग अपने वाहन घर पर ही छोड़ कर पैदल ही खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे. डेल्हा के शेखर कुमार ने बताया कि वह पहली बार इस तरह के भयंकर जाम में फंसे हैं. खरीदारी करने के लिए बाजार आया था, लेकिन जाम से परेशान हो गया. ठीक से खरीदारी भी नहीं कर पाया. खरीदारी में एक घंटा लगा, तो जाम से निकलने में तीन घंटे. नूतन नगर के संजय कुमार ने बताया कि धनतेरस के दिन पहले भी जाम शहर की सबसे बड़ी समस्या रही. चौक से आने-जाने में दो घंटे लग गये. उन्होंने बताया कि दुकानों के पास गाड़ी लगाने की जगह नहीं थी. जाम से बचने के लिए ज्यादातर लोग पैदल खरीदारी करने निकले.
धनतेरस : ेशहर में हर तरफ लगा जाम
फोटो खरीदारों से रात नौ बजे तक जाम रहे कई इलाके गाड़ी छोड़ पैदल खरीदारी करने निकले लोग संवाददाता, गया धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में निकले लोगों के कारण मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे से रात नौ बजे तक पूरा शहर जाम की चपेट में रहा. आलम यह था कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement