धनतेरस : जेबकतरा गिरोह ने महिलाओं को बनाया निशाना
खिजरसराय. धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़ के बीच मंगलवार को जेबकतरा गिरोह के सदस्य सक्रिय थे. कई महिलाएं जेबकतरों की शिकार बनीं. आशा कार्यकर्ता केउड़ी निवासी गुड़ी देवी ने बैंक से दस हजार रुपये निकाले थे. जेबकतरे ने रुपयों की पॉलीथिन में ब्लेड मार कर पैसे निकाल लिये. दूसरी ओर, पैसे चोरी होने पर […]
खिजरसराय. धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़ के बीच मंगलवार को जेबकतरा गिरोह के सदस्य सक्रिय थे. कई महिलाएं जेबकतरों की शिकार बनीं. आशा कार्यकर्ता केउड़ी निवासी गुड़ी देवी ने बैंक से दस हजार रुपये निकाले थे. जेबकतरे ने रुपयों की पॉलीथिन में ब्लेड मार कर पैसे निकाल लिये. दूसरी ओर, पैसे चोरी होने पर एक अन्य महिला भी रो-बिलख रही थी.