नो पार्किंग जोन से पांच ऑटो जब्त, चार चालक गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान एक ऑटो का चालक हुआ फरारसंवाददाता,गयागया जंकशन के बाहरी परिसर स्थित नो पार्किंग जोन में मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान नो पार्किंग जोन में लगे मोटरसाइकिल व ऑटो समेत अन्य वाहनों की जांच व उनके चालकों से पूछताछ की गयी. […]
पूछताछ के दौरान एक ऑटो का चालक हुआ फरारसंवाददाता,गयागया जंकशन के बाहरी परिसर स्थित नो पार्किंग जोन में मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान नो पार्किंग जोन में लगे मोटरसाइकिल व ऑटो समेत अन्य वाहनों की जांच व उनके चालकों से पूछताछ की गयी. इस दौरान आरपीएफ ने पांच ऑटो जब्त किये और चार चालकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान एक ऑटोचालक फरार हो गया. उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. वहीं, आरपीएफ ने जब्त ऑटो के चालकों पर रेलवे एक्ट तहत जुर्माना लगाया. सभी चालकों को रेल मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जुर्माना वसूला गया. फिलहाल, जब्त पांचों ऑटो का बेल नहीं हुआ. सभी ऑटो आरपीएफ के कब्जे में हैं. चेन पुलिंग करनेवाला पकड़ायागया.गया जंकशन होकर रांची जा रही झारखंड एक्सप्रेस से मंगलवार को चेन पुलिंग करने के आरोप में आरपीएफ ने एक युवक को पकड़ा. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आरआर सहाय ने बताया कि पकड़े गये युवक पर रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रेल मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया और जुर्माना वसूला गया.