पोद्दार में बच्चों ने दिखाया जलवा

फोटो मानपुर 02 कैप्सन पोददार के छात्र रेस प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिनिधि मानपुर . गया -नवादा मुख्य मार्ग पर शिकहर गांव के पास स्थित पोददार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों बीच कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य एन के सिन्हा ने बताया कि इस तरह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

फोटो मानपुर 02 कैप्सन पोददार के छात्र रेस प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिनिधि मानपुर . गया -नवादा मुख्य मार्ग पर शिकहर गांव के पास स्थित पोददार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों बीच कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य एन के सिन्हा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम कराते रहने से छात्र-छात्राओं में आत्म निर्भरता का आती है . इस दौरान छात्रों ने लॉली रेस, बैलून रेस,फ्रॉग रेस, बैडमींटन ,चेस, कैरम -वोर्ड ,सजावट ,दौड़ के अलावे कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . मौके पर प्रबंधक अतुल कुमार के अलावा सैकड़ों कि संख्या में अभिवावक मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version