शारिम अली ने पंसस से सुन्नी वक्फ बोर्ड के प्रशासक तक का सफर तय किया

फोटो मानपुर 04 प्रतिनिधि मानपुर . मानपुर प्रखंड के अबगीला गांव के रहने वाला 34 वर्षीय युवक शैयद शारीम अली को राज्य सरकार ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रशासक के पद पर आसीन किया है. श्री अली का राजनैतिक शिक्षा घर से ही प्राप्त हुआ क्योंकि उनके पिताजी प्रोफेसर शौकत अली जगजीवन कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

फोटो मानपुर 04 प्रतिनिधि मानपुर . मानपुर प्रखंड के अबगीला गांव के रहने वाला 34 वर्षीय युवक शैयद शारीम अली को राज्य सरकार ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रशासक के पद पर आसीन किया है. श्री अली का राजनैतिक शिक्षा घर से ही प्राप्त हुआ क्योंकि उनके पिताजी प्रोफेसर शौकत अली जगजीवन कॉलेज में लंबे अरसे तक प्राचार्य के पद पर रह कर राजनीतिक भूमिका भी निभाया . इस मामले में अली ने बताया कि 2006 में वारागंधार पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव लड़ कर जित हासिल किया . काफी संघर्ष के बाद उप प्रखंड प्रमुख बना व एक दलित महिला को प्रखंड प्रमुख पद पर आसीन कराया . 2008 में अपना ब्याापार क ो लेकर दुबई चला गया . वहां रह कर भी अपना राजनितिक कैरीयर चालू रखा . 2010 के विधान सभा के चुनाव में वह वजीरगंज विधान सभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा व दस हजार मत प्राप्त किया . 2006 से 2008 तक प्रदेश युवा जदयू के उपाध्यक्ष पद पर रह कर सारण व दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी रहा . इस दौरान लगभग सभी राजनितिक उतार चढाव को देखने का मौका मिलता रहा .

Next Article

Exit mobile version