सीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
रामगढ़. शिक्षा के ग्राफ स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को सीओ बासुकीनाथ सिंह ने क्षेत्र के कई मिडिल एवं प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पूर्वी इलाके के बैकौली, उपरौली, उपध्या सागर एवं सिसौढ़ा विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सीओ ने जहां बैकौली विद्यालय […]
रामगढ़. शिक्षा के ग्राफ स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को सीओ बासुकीनाथ सिंह ने क्षेत्र के कई मिडिल एवं प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पूर्वी इलाके के बैकौली, उपरौली, उपध्या सागर एवं सिसौढ़ा विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सीओ ने जहां बैकौली विद्यालय में एक शिक्षिका बगैर सूचना के सात दिनों से अनुपस्थित पाया. वहीं, अन्य विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अनुपात से कम पायी गयी, जिसको लेकर सीओ ने चिंता जतायी. सीओ ने यह निरीक्षण अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर किया.