खरीदारी के लिए बढ़ी चहल-पहल

शेरघाटी/कोठी. मंगलवार को धनतेरस को लेकर शहर के मुख्य बाजारों में काफी चहल-पहल रही. आभूषण व बरतन समेत इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. देर रात लोग खरीदारी करते दिखे. देर रात तक शहर के गोला बाजार में चहल-पहल थी. इधर इमामगंज प्रखंड के कोठी, सलैया बीकोपुर के बाजारों में भी धनतेरस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

शेरघाटी/कोठी. मंगलवार को धनतेरस को लेकर शहर के मुख्य बाजारों में काफी चहल-पहल रही. आभूषण व बरतन समेत इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. देर रात लोग खरीदारी करते दिखे. देर रात तक शहर के गोला बाजार में चहल-पहल थी. इधर इमामगंज प्रखंड के कोठी, सलैया बीकोपुर के बाजारों में भी धनतेरस पर रौनक रही. लोगों ने जम कर खरीदारी की. बरतन व सोने चांदी के आभूषणों के अलावा झाड़ू की भी खूब बिक्री हुई.फोटो-बैठक में शामिल अधिकारी व जनप्रतिनिधिछठ को लेकर घाटों की सफाईप्रतिनिधि,शेरघाटीएसडीओ ज्योति कुमार ने मंगलवार को शहर के छठ घाटों की साफ- सफाई को लेकर अनुमंडलीय सभागार में अधिकारियों, प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. घंटों चली बैठक में छठ के दौरान व्रतियों की सुविधा को लेकर कई निर्देश दिये गये. इस दौरान 25 अक्तूबर को राम मंदिर व कोल्ड स्टोरेज घाट. 26 अक्तूबर को हमजापुर व इंदिरा नगर घाट पर सफाई कराने का निर्णय लिया गया. सफाई कार्य में प्रशासन के अलावा प्रतिनिधि व स्थानीय लोग भी हिस्सा लेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षणशेरघाटी. कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिन्हा ने मंगलवार को शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों की साफ सफाई का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री सिन्हा ने सिटी मैनेजर आफताब आलम को व्रतियों व अन्य लोगों की सुविधा को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने छठ पूजा समितियों को अच्छी व्यवस्था का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version