कर्मचारियों के रोके गये वेतन भुगतान की मांग

– बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के अध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्रसंवाददाता, गयाछठ व मुहर्रम को ध्यान में रख कर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कर्मचारियों के वेतन भुगतान रोकने से संबंधी आदेश को स्थगित करने का अनुरोध डीएम से किया है, ताकि कर्मचारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

– बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के अध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्रसंवाददाता, गयाछठ व मुहर्रम को ध्यान में रख कर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कर्मचारियों के वेतन भुगतान रोकने से संबंधी आदेश को स्थगित करने का अनुरोध डीएम से किया है, ताकि कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से निजात मिल सके.डीएम को लिखे पत्र में अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि हाइकोर्ट में लंबित मामलों के निबटारे के लिए जिले के अधिकांश कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. हालांकि, इस बाबत जारी आदेश में जिम्मेवार अधिकारियों व कर्मचारियों को चिह्नित करने का निर्देश था. पर, निकासी व व्ययन पदाधिकारियों ने ऐसा नहीं कर अपने तरीके से सभी कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक दी है. इसके कारण दुर्गापूजा, बकरीद व दीपावली भी उदासी में बीता. अब छठ व मुहर्रम का त्योहार सामने है.

Next Article

Exit mobile version