विदेशी सैलानियों पर भी दीपावली का खुमार
बोधगया भ्रमण पर आये पर्यटक बाजार की रौनक का उठा रहे आनंद संवाददाता, बोधगया दीपावली को लेकर बाजार क्षेत्र में छायी रौनक व बढ़ी चहल-पहल का लुत्फ उठाने में विदेशी सैलानी भी पीछे नहीं हैं. बोधगया भ्रमण पर आये विभिन्न देशों के सैलानी दीपावली को लेकर विभिन्न स्थानों पर रखी जा रही मां लक्ष्मी व […]
बोधगया भ्रमण पर आये पर्यटक बाजार की रौनक का उठा रहे आनंद संवाददाता, बोधगया दीपावली को लेकर बाजार क्षेत्र में छायी रौनक व बढ़ी चहल-पहल का लुत्फ उठाने में विदेशी सैलानी भी पीछे नहीं हैं. बोधगया भ्रमण पर आये विभिन्न देशों के सैलानी दीपावली को लेकर विभिन्न स्थानों पर रखी जा रही मां लक्ष्मी व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का निहार रहे हैं व उनकी फोटोग्राफी भी कर रहे हैं. स्थानीय गाइडों के सहयोग से विदेशी सैलानी दीपावली के दिन पटाखे फोड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए सैलानियों के कई ग्रुपों द्वारा पटाखों की खरीदारी भी की गयी है. सैलानियों द्वारा दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर बोधगया में रह कर भारतीय पर्व-त्योहारों के बारे में अध्ययन भी किया जाता है. इस दौरान उनके द्वारा फोटोग्राफी किये जाते हैं व अपने-अपने देशों के लोगों के साथ ही इंटरनेट पर भी अपलोड किया जाता है.