सहायक निर्वाची पदाधिकारी पर प्राथमिकी के निर्देश
खिजरसराय. जिला निर्वाचन शाखा के अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति कुमारी को जन सेवक सह सहायक पैक्स निर्वाची पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से आवश्यक विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत […]
खिजरसराय. जिला निर्वाचन शाखा के अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति कुमारी को जन सेवक सह सहायक पैक्स निर्वाची पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से आवश्यक विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा पर लोदीपुर पंचायत में बिना आपत्ति पंजी में नाम दर्ज किये 17 लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आरोप साबित हुआ है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी पर उचौली पंचायत के लिए नामांकन में भी कथित अनियमितता का आरोप लगा था, जिसके बाद गांववालों ने दो दिनों तक प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन किया था.