डॉ भोला सिंह बने टी मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक

गया. टी मॉडल इंटर स्कूल में बुधवार को प्रधानाध्यापक के पद पर डॉ भोला सिंह ने योगदान दिया. वह इसी स्कूल में लंबे समय से सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. हाल ही में विभाग ने उन्हें प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया था. विभागीय अधिसूचना संख्या प्रा 5 स्था/रो-192/94-2835, दिनांक 21-10-2014 के आलोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

गया. टी मॉडल इंटर स्कूल में बुधवार को प्रधानाध्यापक के पद पर डॉ भोला सिंह ने योगदान दिया. वह इसी स्कूल में लंबे समय से सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. हाल ही में विभाग ने उन्हें प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया था. विभागीय अधिसूचना संख्या प्रा 5 स्था/रो-192/94-2835, दिनांक 21-10-2014 के आलोक में योगदान दिया है. इसकी सूचना उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी व मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को भी दिया है. गौरतलब है कि इस स्कूल में पूर्व से प्रधानाध्यापक के पद पर रामरूप चौधरी पदस्थापित हैं. वह अभी निलंबित हैं. स्कूल में बच्चों ने की सफाईफोटो-प्रतिनिधि, प्रखंडप्लस टु प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों व शिक्षकों ने साफ-सफाई की. इसका नेतृत्व प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह ने किया. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय परिसर व सड़कों की भी सफाई की गयी. साथ ही, छात्राओं ने स्वच्छता रैली भी निकाली. प्राचार्य ने स्वच्छता को लेकर कई जानकारी दी और छात्राओं को अपने घर व आसपास के जगहों को साफ रखने की अपील की. छात्राओं ने रंगोली बना कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने व आपसी भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर वरीय शिक्षक रामानुज पाठक, रामकिशोर सिंह, राजकुमार भगत, सच्चिदानंद शाही आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version