बीडीओ ने किया घाट का निरीक्षण
फोटो सनत सर के मेल परप्रतिनिधि मानपुर. छठ पूजा कि तैयारी को लेकर बुधवार को फल्गु नदी के पूर्वी भाग पर सभी घाटों का जांच किया गया . इस दौरान साफ-सफाई के बारे में भी पहल किया गया. फल्गु नदी के सीता कुं ड , भुसुंडा,दिनकर घाट, भास्कर घाट के अलावे अन्य घाटों का जायजा […]
फोटो सनत सर के मेल परप्रतिनिधि मानपुर. छठ पूजा कि तैयारी को लेकर बुधवार को फल्गु नदी के पूर्वी भाग पर सभी घाटों का जांच किया गया . इस दौरान साफ-सफाई के बारे में भी पहल किया गया. फल्गु नदी के सीता कुं ड , भुसुंडा,दिनकर घाट, भास्कर घाट के अलावे अन्य घाटों का जायजा लिया गया. जायजा लेने वालों में बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह , सीओ राम विनय शर्मा, भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया, दीना मांझी, प्रकाश राम पटवा के अलावा आस -पास के समाजसेवी लोग भी मौजूद थे .