24 नवंबर के बाद बजेगी शहनाई
फोटो-कार्टूनमुख्य संवाददाता, गया अमूमन हर साल दीपावली की समाप्ति के बाद शादी का लगन शुरू हो जाता था. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा. शुक्रास्त होने की वजह से अग्रहायण (अगहन) अमावस्या तक लगन नहीं है. अग्रहायण अमावस्या 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसके बाद तीन दिनों तक शुक्र बालक रूप में रहेंगे. […]
फोटो-कार्टूनमुख्य संवाददाता, गया अमूमन हर साल दीपावली की समाप्ति के बाद शादी का लगन शुरू हो जाता था. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा. शुक्रास्त होने की वजह से अग्रहायण (अगहन) अमावस्या तक लगन नहीं है. अग्रहायण अमावस्या 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसके बाद तीन दिनों तक शुक्र बालक रूप में रहेंगे. इस कारण 25 नवंबर से शादी-विवाह का शुभ लगन शुरू होगा और शहनाई बजेगी. इस संदर्भ में आचार्य लालभूषण मिश्र ‘याज्ञिक’ ने बताया कि 25 नवंबर से शुरू शादी-विवाह का लगन 16 दिसंबर तक चलेगा. 16 दिसंबर को आंशिक अर्थात सिर्फ दिन में ही शुभ लगन है. रात से पौष (पुस) के शुरू हो जाने के कारण पूरे पुस महीने में लगन नहीं रहेगा. फिर 14 जनवरी 2015 को मकर संक्रांति के दिन से विवाह का शुभ लगन शुरू हो जायेगा. इस बार शरद ऋतु में लगन कम है. एक पखवारे तक ही लगन का शुभ मुहूर्त है. लगन का इंतजार न केवल युवक-युवतियों, अभिभावकों को ही रहता है बल्कि डीजे, अंगरेजी बाजा, तासा पार्टी, भांगड़ा पार्टी, क्राकरी के अलावा शादी घर व कपड़े, गहने आदि के व्यवसायियों को भी रहता है.