शरारती तत्वों ने की मारपीट, घायल
औरंगाबाद. शरह के सत्येंद्र नगर मुहल्ला स्थित दुर्गा चौक के समक्ष कुछ शरारती तत्वों ने सत्येंद्र यादव निवासी नागा बिगहा को पीट कर जख्मी कर दिया. उनके मारुति वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सत्येंद्र यादव को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर नगर […]
औरंगाबाद. शरह के सत्येंद्र नगर मुहल्ला स्थित दुर्गा चौक के समक्ष कुछ शरारती तत्वों ने सत्येंद्र यादव निवासी नागा बिगहा को पीट कर जख्मी कर दिया. उनके मारुति वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सत्येंद्र यादव को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ की. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार पूर्व से चली आ रही कुछ विवाद को लेकर घटना का अंजाम दिये जाने की सूचना है. पुलिस का कहना है कि सत्येंद्र यादव से पूछताछ के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.