नवजात को ड्रॉप पिला कर अभियान शुरू

गया: शहर के पुलिस लाइंस रोड स्थित गेवाल बिगहा भुईंटोली में रविवार को नवजात को ड्रॉप पिला कर सिविल सजर्न डॉ कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह ने पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने अभिभावकों से शून्य से पांच साल तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का आह्वान किया. उन्होंने मुहल्ले का भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

गया: शहर के पुलिस लाइंस रोड स्थित गेवाल बिगहा भुईंटोली में रविवार को नवजात को ड्रॉप पिला कर सिविल सजर्न डॉ कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह ने पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने अभिभावकों से शून्य से पांच साल तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का आह्वान किया.

उन्होंने मुहल्ले का भ्रमण कर नियमित टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया. शिकायत मिली कि इस मुहल्ले में कुछ माह से टीकाकरण कार्य नहीं चल रहा है. इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की स्थिति कैसी होगी?

सीएस डॉ सिंह ने अभिभावकों की इस शिकायत को गंभीरता से लिया है. उन्होंने एएनएम को भेज कर नियमित रूप से टीकाकरण का कार्य कराने का आश्वासन दिया है.

ज्ञातव्य हो कि इस पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत करीब सात लाख 65 हजार घरों के साढ़े आठ लाख बच्चों को ड्रॉप पिलायी जायेगी. इस मौके पर पल्स पोलियो के नोडल पदाधिकारी डॉ श्रीधर उपाध्याय, डब्ल्यूएचओ के डॉ अमजद अली, एसआरसी आशा कुमारी, बीएमसी नीरज कुमार अंबष्ठ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version