नीतीश ने जल्दबाजी में उठाया कदम : सिन्हा

गया: बिहार में भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटने पर गुरुआ के भाजपा विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने यह कदम जल्दबाजी में उठाया है. यह हकीकत पर गलतफहमी की जीत जैसा है. उन्होंने कहा कि गलतफहमियों का शिकार होकर बिहार की जनता की आशाओं पर पानी फेरने की कोशिश की गयी है. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

गया: बिहार में भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटने पर गुरुआ के भाजपा विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने यह कदम जल्दबाजी में उठाया है. यह हकीकत पर गलतफहमी की जीत जैसा है. उन्होंने कहा कि गलतफहमियों का शिकार होकर बिहार की जनता की आशाओं पर पानी फेरने की कोशिश की गयी है.

श्री सिन्हा ने कहा है कि फिर भी जो बीत गयी, वह बात गयी. अब खामिया गिनाने के बजाय भाजपा सकारात्मक रूप से आगे की राजनीति करेगी.

खुद जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू गंठबंधन बिहार को लालू राज की अराजकता से मुक्ति दिलाने का माध्यम बना था. इससे जो आशाएं बंधी थीं, उससे नुकसान जरूर हुआ है. पर, भाजपा ने आत्मा की आवाज के साथ कभी समझौता नहीं किया और अब भी नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version