माओवादियों ने पूर्व एरिया कमांडर का घर उड़ाया
बांकेबाजार (गया) : गया जिले के नक्सलग्रस्त रोशनगंज थाने के नवादा गांव में शुक्रवार की देर रात भाकपा-माओवादी संगठन के हथियारबंद सदस्यों ने पूर्व एरिया कमांडर (अब टीएसपीसी नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली) भोला यादव के घर पर हमला कर दिया. वहां मौजूद भोला यादव की पत्नी दुलारी देवी व उनके बच्चों को बाहर निकाल […]
बांकेबाजार (गया) : गया जिले के नक्सलग्रस्त रोशनगंज थाने के नवादा गांव में शुक्रवार की देर रात भाकपा-माओवादी संगठन के हथियारबंद सदस्यों ने पूर्व एरिया कमांडर (अब टीएसपीसी नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली) भोला यादव के घर पर हमला कर दिया. वहां मौजूद भोला यादव की पत्नी दुलारी देवी व उनके बच्चों को बाहर निकाल कर डायनामाइट लगा कर उसके घर को उड़ा दिया.