सिंघाड़ा की खेती में जुटे किसान

फोटो-प्रतिनिधि, टिकारीअनुमंडल मुख्यालय टिकारी के आसपास इस बार अच्छी बारिश होने कारण खरीफ फसल के साथ-साथ पानी फल (सिंघाड़ा) की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है. फसल अच्छी होने के कारण उत्पादकों में खुशी है. सिंघाड़ा उत्पादक गनौरी चौधरी, कामता चौधरी,रामजी चौधरी, ललन चौधरी,अशोक चौधरी, गिरजा चौधरी ने बताया कि बताया कि विगत दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

फोटो-प्रतिनिधि, टिकारीअनुमंडल मुख्यालय टिकारी के आसपास इस बार अच्छी बारिश होने कारण खरीफ फसल के साथ-साथ पानी फल (सिंघाड़ा) की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है. फसल अच्छी होने के कारण उत्पादकों में खुशी है. सिंघाड़ा उत्पादक गनौरी चौधरी, कामता चौधरी,रामजी चौधरी, ललन चौधरी,अशोक चौधरी, गिरजा चौधरी ने बताया कि बताया कि विगत दो वर्षों से पानी फल की फसल में अच्छी नहीं हो रही थी. लगातार हो रहे घाटे से कई किसान कर्ज में डूब गये हैं, लेकिन सरकारी मदद नहीं मिली. फिर भी उत्पादकों ने इस बार हिम्मत जुटा कर पानी फल की खेती की. अच्छी बारिश व जी-तोड़ मेहनत के कारण फसल अच्छी हुई है. गौरतलब है कि टिकारी शहर व आसपास के क्षेत्रों में पानी फल की खेती बड़े स्तर होती है. क्षेत्र के किसान अरवल व अन्य जिलों से पानी फल की गाछी (लतर) ला कर लगाते हैं. सिंघाड़ा उत्पादकों ने बताया कि गाछी की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बार फसल अच्छी होने की संभावना है. एक-दो सप्ताह के अंदर सिंघाड़ा टूटने लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version