बोधगया में मनेगी जरासंध जयंती समारोह
आयोजन को लेकर बिरला धर्मशाला में आयोजित की गयी बैठक फोटो- बोधगया 04 (जरासंध जयंती समारोह के आयोजन को लेकर बैठक करते लोग) संवाददाता, बोधगया तीन नवंबर को बोधगया के बिरला धर्मशाला परिसर में मगध सम्राट जरासंध जी महाराज की जयंती मनायी जायेगा. बोधगया में पहली मर्तबा मनायी जा रही जरासंध जयंती समारोह की तैयारी […]
आयोजन को लेकर बिरला धर्मशाला में आयोजित की गयी बैठक फोटो- बोधगया 04 (जरासंध जयंती समारोह के आयोजन को लेकर बैठक करते लोग) संवाददाता, बोधगया तीन नवंबर को बोधगया के बिरला धर्मशाला परिसर में मगध सम्राट जरासंध जी महाराज की जयंती मनायी जायेगा. बोधगया में पहली मर्तबा मनायी जा रही जरासंध जयंती समारोह की तैयारी को लेकर रविवार को बिरला धर्मशाला में एक बैठक की गयी. आयोजन समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद राम सेवक सिंह ने बताया कि बिरला धर्मशाला परिसर में जरासंध जी महाराज की मूर्ति रखी जायेगी व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. 10 बजे से पूजा व 12 बजे से प्रसाद वितरण के बाद दोपहर एक बजे से भंडारा का आयोजन होगा. शाम के आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा. बैठक में अध्यक्ष रामसेवक सिंह, सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी व कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार चंद्रवंशी समेत अन्य शामिल थे.