विधानसभा अध्यक्ष ने लिया शिवराम डालमिया का हाल
फोटो- गया. समाजसेवी शिवराम डालमिया का स्वास्थ्य इन दिनों खराब चल रहा है. उनका हालचाल लेने के लिए रविवार को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी उनके केपी रोड, धामी टोला स्थित आवास पहुंचे. श्री चौधरी ने कहा कि डालमिया जी स्वभाव व कर्म दोनों से भले सामाजिक कार्यकर्ता हैं. कामना है कि वह जल्दी स्वस्थ […]
फोटो- गया. समाजसेवी शिवराम डालमिया का स्वास्थ्य इन दिनों खराब चल रहा है. उनका हालचाल लेने के लिए रविवार को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी उनके केपी रोड, धामी टोला स्थित आवास पहुंचे. श्री चौधरी ने कहा कि डालमिया जी स्वभाव व कर्म दोनों से भले सामाजिक कार्यकर्ता हैं. कामना है कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाये.