profilePicture

मूलनिवासी संघ का राज्य अधिवेशन शुरू

दो दिवसीय अधिवेशन में शामिल हो रहे बिहार व झारखंड के प्रतिनिधि फोटो- बोधगया 05, 06(अधिवेशन में मंच पर बैठे अधिकारी व भाषण सुनते प्रतिभागी) संवाददाता, बोधगया स्थानीय माया सरोवर के समीप स्थित इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर परिसर में रविवार को बिहार-झारखंड मूल निवासी संघ का दो दिवसीय संयुक्त राज्य अधिवेशन शुरू हुआ. इसका उद्घाटन कौशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

दो दिवसीय अधिवेशन में शामिल हो रहे बिहार व झारखंड के प्रतिनिधि फोटो- बोधगया 05, 06(अधिवेशन में मंच पर बैठे अधिकारी व भाषण सुनते प्रतिभागी) संवाददाता, बोधगया स्थानीय माया सरोवर के समीप स्थित इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर परिसर में रविवार को बिहार-झारखंड मूल निवासी संघ का दो दिवसीय संयुक्त राज्य अधिवेशन शुरू हुआ. इसका उद्घाटन कौशल गणेश आजाद ने किया. अधिवेशन में मुख्य रूप से भारतीय संविधान को ब्रह्मणवादी चंगुल से मुक्त करने को मुख्य विषय रखा गया था. अधिवेशन के दौरान वक्ताओं ने मूर्ति पूजा करने का विरोध व फूले-आंबेडकरी विचारधारा के तहत व्यवस्था परिवर्तन व मूल निवासी समाज व राष्ट्र निर्माण के आंदोलन में तन-मन व धन के साथ सहयोग करने की अपील की गयी. अधिवेशन की अध्यक्षता मूलनिवासी संघ पटना के अध्यक्ष मनीष रंजन व मूलनिवासी संघ नयी दिल्ली के अध्यक्ष पीडी सत्यपाल ने की. अधिवेशन को प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही महासचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, संगठन सचिव बनारसी बाबू, बबन रावत, अरुण कुमार कुशवाहा व अन्य ने संबोधित किया. अधिवेशन में बिहार व झारखंड के करीब एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version