छठ के लिए गया में 35 हजार लीटर दूध की मांग संवाददाता, गया छठ के दौरान दूध की कमी नहीं होगी. मगध डेयरी मंगलवार को खरना के दिन करीब 1.10 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करेगा. मगध डेयरी के मुख्य कार्यपालक केके शर्मा ने बताया कि खरना के लिए गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद व अरवल के लिए करीब 1.10 लाख लीटर दूध की मांग की संभावना है. इसमें गया के लिए 35 हजार लीटर की जरूरत है. गया में आम दिनों में 19 से 20 हजार लीटर दूध की खपत होती है. उन्होंने बताया कि 1.10 लाख लीटर दूध की मांग पूरी करने के लिए बरौनी, डेहरी व आरा से दूध मंगवाया गया है. दूध को पाश्च्यूराइज्ड करके रखा गया है. मगध डेयरी डिमांड के अनुसार दूध की आपूर्ति करेगा. उन्होंने बताया कि अधिक मांग होने पर ज्यादातर एक लीटर के टोंड मिल्क की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने बताया कि छठ पर्व को लेकर गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद व नवादा में करीब 20 हजार लीटर घी की सप्लाइ कर दी गयी है. गया के लिए करीब पांच हजार लीटर घी की जरूरत है. कीमतें एक लीटर टोंड मिल्क 33 रुपये हाफ लीटर टोंड मिल्क 17 रुपये घी एक लीटर350 रुपयेघी हाफ लीटर 175 रुपये
1.10 लाख लीटर दूध की सप्लाई करेगा मगध डेयरी
छठ के लिए गया में 35 हजार लीटर दूध की मांग संवाददाता, गया छठ के दौरान दूध की कमी नहीं होगी. मगध डेयरी मंगलवार को खरना के दिन करीब 1.10 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करेगा. मगध डेयरी के मुख्य कार्यपालक केके शर्मा ने बताया कि खरना के लिए गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद व अरवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement