दो पक्षों में मारपीट, पांच भेजे गये जेल
प्रतिनिधि, आमससांव गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि सांव निवासी वीरेंद्र पासवान, हीरा पासवान, शोहराब खान, मुमताज खान व मुर्तजा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. शनिवार को हुई मारपीट […]
प्रतिनिधि, आमससांव गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि सांव निवासी वीरेंद्र पासवान, हीरा पासवान, शोहराब खान, मुमताज खान व मुर्तजा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. शनिवार को हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गौरतलब है कि मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. बीडीओ ने की घाटों पर तैयारियों की समीक्षा आमस. प्रखंड क्षेत्र के लोग छठ पूजा की तैयारी में लगे हैं. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था व सफाई को लेकर चौकस हैं. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी घाटों पर तैयारियों की समीक्षा की गयी.