नक्सलियों ने रोका सड़कों का काम, मांगी लेवी

फ्लैग- शेरघाटी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर लगा ग्रहणरुपये नहीं देने तक नक्सलियों ने सड़कें नहीं बनने की दी धमकी भीठेकेदार ने ग्रामीण कार्य विभाग व शेरघाटी थाने की पुलिस को दी सूचनामामले में कार्रवाई करने, सड़कों का काम शुरू कराने व सुरक्षा देने की मांग वरीय संवाददाता, गयागया जिले के नक्सलग्रस्त शेरघाटी इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

फ्लैग- शेरघाटी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर लगा ग्रहणरुपये नहीं देने तक नक्सलियों ने सड़कें नहीं बनने की दी धमकी भीठेकेदार ने ग्रामीण कार्य विभाग व शेरघाटी थाने की पुलिस को दी सूचनामामले में कार्रवाई करने, सड़कों का काम शुरू कराने व सुरक्षा देने की मांग वरीय संवाददाता, गयागया जिले के नक्सलग्रस्त शेरघाटी इलाके में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपयों से बनायी जा रही दो सड़कों पर नक्सलियों ने रोक लगा दी है. साथ ही, नक्सलियों ने ठेकेदार उपेंद्र कुमार सिंह को धमकी दी है कि जब तक लेवी नहीं दोगे, तब तक सड़कें नहीं बनने दी जायेगी. ठेकेदार ने विगत 25 अक्तूबर को ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता व शेरघाटी थाने की पुलिस से शिकायत की है. ठेकेदार ने इस मामले में ठोस कार्रवाई करने, सड़क के कामकाज शुरू कराने व सुरक्षा देने की मांग की है.जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर से भुजौल गांव तक करीब 3.5 किलोमीटर व चांपी से समदा गांव तक की करीब चार किलोमीटर सड़क बननी शुरू हुई. दोनों सड़कों को बनाने की जिम्मेवारी ग्रामीण कार्य विभाग ने निविदा के बाद ठेकेदार उपेंद्र कुमार सिंह को सौंपी. ठेकेदार ने सड़कों बनानी भी शुरू की, लेकिन इस पर नक्सलियों की नजर गड़ गयी. नक्सलियों ने सड़कों का काम रुकवा कर ठेकेदार से लेवी मांगी. रुपये नहीं देने तक कामकाज बंद रखने की धमकी दी. गौरतलब है कि शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर व भुजौल गांव के पास एक सड़क इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार को जोड़ती है. इस सड़क के निर्माण के लिए क्षेत्र के लोग वर्षों से मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version