मनसरवां का गंदा पानी रोकें : आयुक्त

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाछठ व्रत में अर्घदान के लिए घाटों का निरीक्षण करने निकले मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने केंदुई घाट, विष्णुपद स्थित देवघाट व सूर्यकुंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त डा निलेश देवरे, सदर एसडीओ मो मकसूद आलम आदि अधिकारी मौजूद थे. केंदुई घाट पर और सफाई कराने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाछठ व्रत में अर्घदान के लिए घाटों का निरीक्षण करने निकले मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने केंदुई घाट, विष्णुपद स्थित देवघाट व सूर्यकुंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त डा निलेश देवरे, सदर एसडीओ मो मकसूद आलम आदि अधिकारी मौजूद थे. केंदुई घाट पर और सफाई कराने व रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आयुक्त ने निर्देश दिया. देवघाट पहुंचे आयुक्त ने निगमायुक्त से कहा कि देवघाट पर बह रहे मनसरवां के गंदे पानी को छठ व्रत के समाप्त होने तक कम-से-कम उधर ही रोकने का इंतजाम करें. उसका पानी फल्गु नदी में देवघाट की ओर प्रवाहित न होने पाये. उसके बहने से व्रती व श्रद्धालु उसी के गंदे पानी से स्नान कर लेंगे. इसका न सिर्फ मैसेज खराब जायेगा बल्कि आस्था को भी ठेस पहुंचेगी. निगमायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि मनसरवां नाले का पानी फल्गु में इस दौरान प्रवाहित नहीं होगी. इसका इंतजाम कर दिया जायेगा. आयुक्त ने कहा कि घाटों पर बने शौचालय, चापाकल को चालू रखें. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देवघाट व सूर्यकुंड में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था हो. सूर्यकुंड में लगे लाइट को भी ठीक-ठीक रखने का निर्देश दिया ताकि देर तक अर्घ देने का सिलसिला जारी रहे, तो अंधेरा न छाये. अंधेरा होने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि घाटों पर माइक की व्यवस्था रहे ताकि हर समय सुरक्षा व मदद की घोषणा होती रहे.

Next Article

Exit mobile version