छठ की तैयारी में जुटे लोग
टिकारी. छठ का व्रत सोमवार को नहाय-खाय से शुरू होगा. इसको लेकर पंचदेवता सूर्य मंदिर के पास श्रद्धालुओं व भक्त गण पधारने लगे हैं. नहाय-खाय पर छठ करनेवालों समेत अन्य लोग अरवा चावल का भात, चने की दाल व कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण करेंगे. इस दौरान पूरे प्रखंड क्षेत्र में तालाबों व नदी […]
टिकारी. छठ का व्रत सोमवार को नहाय-खाय से शुरू होगा. इसको लेकर पंचदेवता सूर्य मंदिर के पास श्रद्धालुओं व भक्त गण पधारने लगे हैं. नहाय-खाय पर छठ करनेवालों समेत अन्य लोग अरवा चावल का भात, चने की दाल व कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण करेंगे. इस दौरान पूरे प्रखंड क्षेत्र में तालाबों व नदी घाटों पर छठ करनेवाले श्रद्धालुओं द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किये जायेंगे. इधर, मौसम के बदलते मिजाज को देख कर जहां लोगों में खुशी है, तो किसानों को भय भी व्याप्त है. उन्हें डर है कि कहीं तेज आंधी-पानी से फसलों को नुकसान न हो जाये.