छठ में नहीं कटेगी बिजली, विशेष टीम रखेगी नजर
बिजली आपूर्ति पर पैनी नजर रखेंगे कंपनी के इंजीनियर संवाददाता, गया महापर्व छठ के दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) काफी गंभीर है. कंपनी ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या न आये, इसके लिए विशेष टीम बनायी है. कंपनी के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि कंपनी […]
बिजली आपूर्ति पर पैनी नजर रखेंगे कंपनी के इंजीनियर संवाददाता, गया महापर्व छठ के दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) काफी गंभीर है. कंपनी ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या न आये, इसके लिए विशेष टीम बनायी है. कंपनी के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि कंपनी लगातार शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रही है. पूरी कोशिश है कि छठ के दौरान कभी बिजली गुल न हो. बिजली आपूर्ति की निगरानी के लिए कंपनी ने इंजीनियरों की विशेष टीम बनायी है. टीम 24 घंटे बिजली आपूर्ति पर नजर रखेगी. किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी होने पर तुरंत ठीक किया जायेगा. विशेष टीम में इंजीनियर जयंतो शाह, आरथो मुखर्जी, हेमंत कुमार, सुखेंदु कुमार, प्रदीप कुमार, अभिषेक चंद्रा व अभिषेक राय मौजूद रहेंगे. बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी होने पर उपभोक्ता कंपनी के हेल्पलाइन नंबर व यूनिट कार्यालयों के नंबर पर फोन करें. बदला गया जर्जर पोल कंपनी के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि छठ के मद्देनजर पितामहेश्वर घाट के पास जर्जर पोल को बदल दिया गया है. साथ ही घाट पर 100 मीटर एबी केबल (प्लास्टिक कवर) लगाया गया है. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि केंदुई के पास तारों को सेपरेटर लगा कर दुरुस्त किया गया है. रामशिला के पास भी लूज वायर को ठीक कर दिया गया है.