देवघाट से पहले रोका गया मनसरवा नाले का पानी
संवाददाता, गयामगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल के आदेश के बाद मंगलवार को मनसरवा नाले के पानी को देवघाट तक आने से रोक दिया गया. नगर निगम ने नाले के पानी को घाट से पहले ही रोक दिया है. सभी घाटों पर साफ-सफाई दो पालियों में हो रहा है. इसके अलावा सभी कुंडों व तालाबों में […]
संवाददाता, गयामगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल के आदेश के बाद मंगलवार को मनसरवा नाले के पानी को देवघाट तक आने से रोक दिया गया. नगर निगम ने नाले के पानी को घाट से पहले ही रोक दिया है. सभी घाटों पर साफ-सफाई दो पालियों में हो रहा है. इसके अलावा सभी कुंडों व तालाबों में फिटकरी का छिड़काव कराया गया. दीपावली के बाद रुक्मिणी तालाब में प्रतिमाएं विसर्जित किये जाने से फैली गंदगी की सफाई करायी गयी. बुधवार को भी तालाब को साफ किया जायेगा. सूर्य कुंड तालाब में रस्सी की मदद से डेंजर जोन चिह्नित किया गया है. साथ ही, सीढि़यों पर लोहे की रेलिंग लगायी गयी है. गौरतलब है कि नगर निगम ने छठ में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए अतिरिक्त 100 लेबर लगाये गये हैं. बुधवार को घाटों पर जाने वाले सभी मार्गों की सफाई करायी जायेगी.