रउता ने पांच गोल से बाहादाग को हराया
अधौरा . फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल में रउता बनाम बाहादाग के बीच खेला गया, जिसमें रउता ने पांच गोल से बाहादाग को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच का रेफरी का कार्य मुज्जफर अली और रामजी यादव एवं रामदुलार ने किया.राजेश बने जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भभुआ. मंगलवार को जदयू कार्यालय […]
अधौरा . फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल में रउता बनाम बाहादाग के बीच खेला गया, जिसमें रउता ने पांच गोल से बाहादाग को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच का रेफरी का कार्य मुज्जफर अली और रामजी यादव एवं रामदुलार ने किया.राजेश बने जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भभुआ. मंगलवार को जदयू कार्यालय पटना में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश के सचिव राजेश कुमार सिंह को मनोनीत किया गया. राजेश कुमार सिंह को सचिव बनने पर बिहार जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बधाई दी.