सीएम की पत्नी व भावज कर रही हैं छठ

फोटो-01खिजरसराय. महकार गांव में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री छठ पर्व पर अपने पैतृक घर नहीं आ रहे हैं. मुख्यमंत्री की पत्नी शांति देवी व छोटे भाई स्वर्गीय गोविंद प्रसाद की पत्नी छठ कर रहे हंै. इस बार भी खिजरसराय के प्रसिद्ध सूर्य स्थल छोटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

फोटो-01खिजरसराय. महकार गांव में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री छठ पर्व पर अपने पैतृक घर नहीं आ रहे हैं. मुख्यमंत्री की पत्नी शांति देवी व छोटे भाई स्वर्गीय गोविंद प्रसाद की पत्नी छठ कर रहे हंै. इस बार भी खिजरसराय के प्रसिद्ध सूर्य स्थल छोटी औगारी धाम में अर्घ देने जायेंगे. पिछले कई वषार्ें से मुख्यमंत्री के परिजन औगारी धाम में ही सूर्य भगवान को अर्घ देते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के परिजन पटना व गया से छठ पर्व को लेकर यहां पहुंच गये हैं. सीएम की पत्नी शांति देवी को खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि उनके पति आज सूबे के मालिक हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला छठ पर्व है. उनके घर की महिलाएं मंगलवार को लोहंडा का प्रसाद बनाने में व्यस्त दिखीं. वहीं दूसरी ओर औगारी धाम में पूजा समिति द्वारा लाइट सहित आवश्यक संस्थानों की व्यवस्था की जा रही है व गायत्री परिवार द्वारा 24 कुंडीय हवन यज्ञ भी किया जायेगा. ऐसी मान्यता है कि छोटी औगारी धाम में सूर्य की उपासना करने से मनमाफिक फल तथा पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version