गोपाष्टमी का आज सीएम करेंगे झंडोत्तोलन
गया. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी छठ पर्व की समाप्ति पर प्रसाद खाने गुरुवार की दोपहर अपने गांव महकार पहुंचे. शुक्रवार को वह पटना लौट जायेंगे. महकार से पटना जाने के लिए गया एयरपोर्ट जाने के दौरान वह सुबह 10 बजे मानपुर स्थित गया गौशाला पहुंचेंगे. वहां गोपाष्टमी पूजा के लिए झंडोत्तोलन करेंगे. गया गौशाला से […]
गया. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी छठ पर्व की समाप्ति पर प्रसाद खाने गुरुवार की दोपहर अपने गांव महकार पहुंचे. शुक्रवार को वह पटना लौट जायेंगे. महकार से पटना जाने के लिए गया एयरपोर्ट जाने के दौरान वह सुबह 10 बजे मानपुर स्थित गया गौशाला पहुंचेंगे. वहां गोपाष्टमी पूजा के लिए झंडोत्तोलन करेंगे. गया गौशाला से जुड़े अनिल स्वामी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करने की अनुमति दी है. गया गौशाला को इस बार बेहतर ढंग से सजाया-संवारा गया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व जांच-पड़ताल की.