फोटो – सूर्य को अर्घ देते व्रती प्रतिनिधि,कोठीभगवान भास्कर के जय घोष व छठ के लोकप्रिय गीतों के साथ महापर्व छठ बुधवार को अस्ताचलगामी व गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण के साथ चार दिनों तक मनाये जाने वाले त्योहार छठ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. प्रखंड के लावाबार, सलैया, मंझौली, विराज, बिकोपुर, कोठी आदि घाटों पर व्रतियों ने कठिन तपस्या व 36 घंटे निर्जला उपवास रह कर पूर्ण आस्था के साथ सूर्य का नमन कर मंगल कामना की. सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. पर्व के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये पूजा समितियों व प्रशासनिक स्तर पर साफ-सफाई से लेकर रोशनी व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. श्रद्धालुओं का क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सूर्य उपासना में जहां लीन देखा गया वहीं भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र छठमय रहा. थानाध्यक्ष साजिद हुसैन द्वारा व्रतियों को स्नान करने तथा वस्त्र बदलने के लिए की गई व्यवस्था को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा. वैसे भी पूरी दुनियां की इतिहास में छठ ही एक ऐसा पर्व है जिसमें सनातन धर्म की मान्य परंपरा के अनुसार उगते सूर्य के साथ-साथ डूबते सूर्य की भी अराधना की जाती है. सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थाना क्षेत्र के प्रत्येक घाटों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सामाजिक सौहार्द बनाये रखने तथा पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दिन रात मुस्तैद रही. भीड़ में असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए शहर की गलियों से लेकर घाट तक पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान थानाध्यक्ष शाजिद हुसैन अपने दल बल के साथ घाटों पर की गई सुरक्षा का बारीकी से जायजा लेते दिखे.
शांतिपूर्ण छठ पर्व संपन्न
फोटो – सूर्य को अर्घ देते व्रती प्रतिनिधि,कोठीभगवान भास्कर के जय घोष व छठ के लोकप्रिय गीतों के साथ महापर्व छठ बुधवार को अस्ताचलगामी व गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण के साथ चार दिनों तक मनाये जाने वाले त्योहार छठ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. प्रखंड के लावाबार, सलैया, मंझौली, विराज, बिकोपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement