घर में आग, संपत्ति खाक
प्रतिनिधि,कोंचथाना क्षेत्र के मोक गांव में गुरुवार की सुबह एक घर में आग लगने घर में रखे सारे संपत्ति जल कर राख हो गया. घटना उस वक्त घटी जब घरवाले घर में पूजा का दीपक जला कर पड़ोस में हो रहे छठ में अर्घ देने छठघाट चले गये थे. इसी बीच आग घर में लग […]
प्रतिनिधि,कोंचथाना क्षेत्र के मोक गांव में गुरुवार की सुबह एक घर में आग लगने घर में रखे सारे संपत्ति जल कर राख हो गया. घटना उस वक्त घटी जब घरवाले घर में पूजा का दीपक जला कर पड़ोस में हो रहे छठ में अर्घ देने छठघाट चले गये थे. इसी बीच आग घर में लग गया और घर का सारा संपत्ति जल कर राख हो गया. पीडि़त व्यक्ति चंदन कुमार ने बताया कि इस घटना में करीब डेढ लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. थानाध्यक्ष आरपी पांडेय ने बताया कि चंदन ने घटना के संदर्भ में थाने में आवेदन दिया है. वहीं सीओ श्रीराम उरांव ने बताया कि कर्मचारी से मुआयना के बाद पीडि़त परिवार को सहायता दी जायेगी. छठ संपन्नप्रतिनिधि,कोंचछठ पर्व गुरुवार की सुबह उदयगामी सूर्य की अर्घ के साथ संपन्न हो गया. प्रखंड के विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को और सुबह उदयगामी सूर्य का अर्घ देकर भगवान भास्कर को नमन किया.बिरहा प्रतियोगिता का आयोजनप्रतिनिधि,कोंचप्रखंड के बरई गांव स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में बुधवार की रात बिरहा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मोहनिया के गायिका सपना मिश्रा और गया जिला के सिमरा गांव के गायक जयप्रकाश यादव के बीच गायन प्रतियोगिता हुई. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि छठ की महिमा, शुरुआत आदि बिंदूओं पर गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया. विजेता सपना मिश्रा और उपपिजेता जयप्रकाश के बीच सिमरा पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार उर्फ मोती ने पुरस्कार का वितरण किया।