फुटबॉल में विदेशियों को सीआरपीएफ ने हराया
गया. सीआरपीएफ कैंप के परिसर स्थित खेल मैदान में बुधवार को फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें विदेशी युवक-युवतियों व सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने भाग लिया. दोनों ओर से जोरदार मुकाबला हुआ. मैच ने सीआरपीएफ की ओर से छह गोल दागे गये, जबकि विदेशियों की टीम सिर्फ एक गोल ही दाग […]
मैच ने सीआरपीएफ की ओर से छह गोल दागे गये, जबकि विदेशियों की टीम सिर्फ एक गोल ही दाग पायी. हालांकि, मैच के दौरान विदेशियों ने सीआरपीएफ के जवानों को जबरदस्त टक्कर दी. विदेशी खिलाड़ी हमेशा बचाव की मुद्रा में नजर आये, लेकिन उन्होंने सीआरपीएफ जवानों को खूब परेशान किया. विशेष तौर पर विदेशी युवतियों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
दर्शकों के रूप में मौजूद सीआरपीएफ जवानों ने भी फ्रेंडली फुटबॉल मैच का खूब आनंद लिया. मैच के बाद दोनों टीमों ने फोटो भी खिंचवाये. इस मैच में सीआरपीएफ की टीम में कमांडेट धीरज कुमार, डिप्टी कमांडेट अरुण कुमार, वाइ सिंह, एनके गगोइ, एस खेस, मणि केटीवी, वी मुरमुर, ए हसदा, अजय घोष, अतिश कुमार, ए खान, एस दिगंबर व फुलीन चंद, जबकि विदेशियों की टीम में एलेक्स, सोची, अलोडंरा, कैमेरॉन, कैरोलाइन, इस्बेलाइ, जेम्स, कैरिन, लक्की, नाइक, पेराइ व सरिता ने भाग लिया.